UPSC – क्षेत्र के युवाओ की बढ़ती ललक

यूपीएससी 2021 के परिणाम आ गए है । अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर लालसोट क्षेत्र के तीन युवाओ ने इस बार सफलता प्राप्त की है । लालसोट के ही मंडावरी के नमन गोयल ने 30 वी आल इंडिया रेंक प्राप्त की है ।

लालसोट क्षेत्र के ही सुरतपुरा गाँव के रहने वाले राजकुमार मीना का 554 वी रेंक पर चयन हुआ है । राजकुमार मीना का पूर्व मे भी चयन हो गया था ।

लालसोट क्षेत्र के ही राहुवास की कल्याण पटेल की ढ़ाणी के शुभम मीना ने आल इंडिया स्तर पर 646 वीं रेंक प्राप्त की है । गौरतलब है की शुभम मीना के बड़े भाई मनीष मीना 2019 बैच के एसटी कैटेगरी मे आल इंडिया टॉपर रहे है ।

विगत कई वर्षो मे लालसोट क्षेत्र के कई युवाओ का यूपीएससी सिविल सर्विस मे चयन हुआ है । जो की वर्तमान मे देश मे कई जगह पदस्थापित है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!