यहाँ लालसोट क्षेत्र के कुछ मंदिरों की जानकारी दी जा रही हैं ।
पपलाज माता मंदिर

लालसोट से लगभग 25 किलोमीटर दूर घाटा ग्राम में पहाड़ियों के बीच पपलाज माता का मंदिर है । यहाँ बैशाख माह की अष्ठमी को मेला भरता है । यहाँ एक अनवरत जल स्त्रोत ( कुंड ) भी स्थित है । स्थानीय व आस पास के जिलों के अलावा बाहर के राज्यों से भी यहाँ दर्शनार्थी आते रहते है ।
ब्याई माता मंदिर

ब्याई माता का मंदिर लालसोट से करीब 10 किलोमीटर दूर पपलाज माता रोड पर डिगो गांव की पहाड़ियों में स्थित है। प्रकृति की गोद मे स्थित इस आध्यात्मिक स्थल पर शीतलाष्टमी को मेला भरता है ।
खुर्रा बीजासणी माता मंदिर

खुर्रा बिजासणी माता मंदिर लालसोट क्षेत्र के मंडावरी के पास खुर्रा गांव में स्थित है । इस प्राचीन मंदिर में वैशाख माह की पूर्णिमा को मेला भरता है ।
बिनोरी बालाजी मंदिर

बिनोरी बालाजी मंदिर लालसोट क्षेत्र के सूरतपुरा गांव से आगे स्थित है । यहाँ हर मंगलवार व शनिवार को दर्शनार्थियों का मेला सा लगा रहता है।
ये क्षेत्र के कुछ प्रसिद्ध मंदिर थे । अन्य पोस्ट में अन्य बाकी मंदिरों की जानकारी पोस्ट की जाएगी