मानसून के दौर में लालसोट के आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में कहीं भारी व कहीं सामान्य बारिश नजर आ रही है । इन सबके बीच मे विशेष बात यह है कि क्षेत्र की प्रसिद्ध धाकड़ा नदी में वर्षो बाद पानी का बहाव शुरू हो गया है ।
सोमवार सुबह बहाव के कारण डिगो गांव के ब्याई माता मंदिर व क्षेत्र की कई अन्य ढाणियों में जाने का रास्ता बंद सा हो गया है ।
