गणतंत्र दिवस पर लालसोट में पहाड़ो पर हुआ झंडारोहण

लालसोट में 72 वे गणतंत्र दिवस पर पुराने शहर के दोनों तरफ स्थित पहाड़ो पर भी झंडारोहण हुआ । वैसे तो शहर में आजाद चौक, उपखण्ड मुख्यालय, अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सभी राजकीय व निजी विद्यालयों -कार्यालय के साथ साथ लोगो ने घरों पर भी झंडारोहण किया ।

इसके अलावा हर बार की भांति इस बार भी शहर के युवाओं ने अल सुबह ही पहाड़ो पर झंडारोहण किया । शहर के दोनों तरफ की पहाड़ियों- भौमिया जी की पहाड़ी व डूंगर के बालाजी की पहाड़ी पर प्रातः युवकों द्वारा राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया।

भौमिया जी की पहाड़ी पर
डूंगर के बालाजी पहाड़ी पर

दरअसल पिछले कुछ साल से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर युवकों द्वारा पहाड़ो पर सुबह सुबह राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया जाता है । व शाम को ससम्मान झंडा उतार लिया जाता है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!