लालसोट में 72 वे गणतंत्र दिवस पर पुराने शहर के दोनों तरफ स्थित पहाड़ो पर भी झंडारोहण हुआ । वैसे तो शहर में आजाद चौक, उपखण्ड मुख्यालय, अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सभी राजकीय व निजी विद्यालयों -कार्यालय के साथ साथ लोगो ने घरों पर भी झंडारोहण किया ।
इसके अलावा हर बार की भांति इस बार भी शहर के युवाओं ने अल सुबह ही पहाड़ो पर झंडारोहण किया । शहर के दोनों तरफ की पहाड़ियों- भौमिया जी की पहाड़ी व डूंगर के बालाजी की पहाड़ी पर प्रातः युवकों द्वारा राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया गया।


दरअसल पिछले कुछ साल से स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस पर युवकों द्वारा पहाड़ो पर सुबह सुबह राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया जाता है । व शाम को ससम्मान झंडा उतार लिया जाता है ।