लालसोट, डिडवाना, व रामगढ़ पचवारा के महात्मा गांधी राजकीय विधालय आगामी सत्र कक्षा 1 से 8 मे नवीन प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गयी है । प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 10 मई तक किया जाएगा । 13 मई को आवेदको किक सूची चस्पा की जाएगी । आवेदको की लॉटरी 14 मई को निकाली जाएगी व 15 मई को चयनित की सूची प्रकाशित की जाएगी । रजिस्टर्ड छात्र छात्राओ का नव प्रवेश लॉटरी मे चयनित होने पर ही होगा ।