काली डूंगरी हनुमानजी मंदिर निर्झरना

लालसोट के निर्झरना क्षेत्र में चौंडियावास के समीप स्थित एक छोटी सी पहाड़ी पर काली डूंगरी हनुमानजी का मंदिर है ।

प्राचीन मंदिर स्थल वर्तमान मंदिर के पीछे छोटी सी पहाड़ी है। इस क्षेत्र को काली डूंगरी के नाम से भी जाना जाता है । इसलिए इस मंदिर को काली डूंगरी के हनुमानजी के मंदिर के नाम से भी आसपास के क्षेत्र के लोग जानते है ।

संत श्री अवधेश जी महाराज के निर्देशन में सभी आसपास स्थित गांव के ग्रामवासियों के सहयोग से पहाड़ी के पास ही श्री रामचन्द्र जी के विशाल नवीन मंदिर स्थल का निर्माण किया गया है ।

जिसका स्थापत्य इस क्षेत्र में अनूठा है । अब यहाँ क्षेत्र ही नही अपितु आस पास की तहसील के दर्शनार्थी भी आते रहते है । रात्रि में लाइट व मंदिर की भव्य आधुनिक स्थापत्य कला अनायास ही मन मोह लेती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!