लालसोट शहर व परिक्षेत्र के गांवों में रविवार शाम को होलिका दहन किया गया । सुबह से ही देवस्थान पर लोगों की भीड़ रही । लोग सुबह से ही दिन भर देवस्थान पर ढोक देते हुए नजर आए । शाम को सभी प्रमुख स्थानों पर होली मंगल की गई ।
लालसोट शहर में राजोली मोड़, तिबारा, व अन्य सभी जगह होलिका दहन किया गया
व युवाओं ने पूर्व के वर्षों की भाँति इस बार भी डूंगर वाले बालाजी के नीचे पहाड़ की तलहटी में होलिका दहन किया गया।
देखे पहाड़ी की तलहटी में होलिका दहन का वीडियो ⬇️
होलिका दहन के बाद सभी ने अपने बड़े बुजुर्गों के ढोक देकर आशीर्वाद प्राप्त किया ।