पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान मनाया जा रहा है । इस महोत्सव मे अब आप भी अपने घर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा फहरा सकते है । तिरंगा रात मे भी फहरा रहेगा आपको शाम को झण्डा उतारने की भी आवश्यकता नहीं है । आप पोस्ट ऑफिस से भी मात्र 25 रुपए का भुगतान करके तिरंगा झण्डा प्राप्त कर सकते है ।
लालसोट क्षेत्र के सभी नागरिक भी इस महोत्सव के तहत अपने घर पर तिरंगा फहराए और उसकी फोटो लालसोट मार्ट के फेसबूक पेज पर लिस्ट करवाने के लिए यहाँ फोटो अपलोड करे ।