गौसेवा में जुटे युवक – डिडवाना

वैसे तो उपखंड के हर ग्राम के लोग इस समय लंपी बीमारी के समय पूरी तरह गौमाता की सेवा के प्रति समर्पित है ।
फिलहाल हम यहाँ बात कर रहे है लालसोट के समीप स्थित ग्राम डिडवाना के बारे में ।

यहाँ क्षेत्र में स्थित भूतेश्वर गौ शाला के साथ साथ क्षेत्र की सभी गायों की सेवा करने का युवकों में भरपूर जुनून है ।

फिर चाहे तस्करों के बंधन से गौमाता को मुक्त कराना हो या फिर क्षेत्र में लम्पि बीमारी से ग्रस्त गौमाता के लिए औषधी उपलब्ध करवानी हो ।

समय समय पर सड़क दुर्घटना में घायल गौवंश की चिकित्सा के लिए भी हमेशा तत्पर रहते है ।

इनकी एक अच्छी परंपरा यह भी है कि जन्मदिवस या विवाह वर्षगाँठ के अवसर पर भी ये अनोखी तरह से मनाते हुए गौसेवा का संकल्प करते है व फालतू फिजूलखर्ची की बजाय गौशाला हेतु दान करते है ।
चूंकि इस पोस्ट में हम किसी व्यक्ति विशेष के नाम का उल्लेख नही कर रहे है और न ही किसी की व्यक्तिगत फोटो डाल रहे है । क्योंकि इनके सेवा भाव मे किसी भी तरह का स्वार्थ निहित नही रहता और न ही इन्हें इस हेतु किसी प्रसिद्धि की आस है ।

इस तरह का सेवाभाव प्रशंसनीय व वंदनीय है। 🙏

Leave a Comment

error: Content is protected !!